Fri. Aug 1st, 2025

-बिना अनुमति ड्रोन उड़ाया, लोगों ने वीडीयो बनाया सनसनी फैली, ड्रोन ज़ब्त

-ड्रोन अफ़वाहों पर एसएसपी हरिद्वार पहले ही कर चुके हैं तस्वीर साफ़

-हरिद्वार पुलिस का शरारती तत्वों व अफवाह फैलाने वालों को संदेह साफ़ है, होगी कठोर कार्रवाई

दिनांक 29.07.2025 को थाना पिरान कलियर क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि कुछ बदमाश ड्रोन उड़ाकर इलाके में रैकी कर रहे हैं। उक्त वीडियो के प्रसारित होने से आमजन में भय एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल जांच के आदेश दिए गए एवं स्वयं भी पूरे मामले का संज्ञान लिया गया।

जांच के दौरान गुरुवार को थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा स्थानीय निवासी अलीशान पुत्र असलम एवं इमरान पुत्र नफीस अहमद निवासी महमूदपुर, थाना पिरान कलियर को थाने बुलाकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में अलीशान ने स्वीकार किया कि वह अपने निजी ड्रोन को अपडेट एवं परीक्षण के लिए उड़ा रहा था।

इसी दौरान कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भ्रामक आशंका के आधार पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर “बदमाशों द्वारा रैकी” का दावा करते हुए वायरल कर दिया गया।

पुलिस जांच में ऐसी किसी अपराधिक इच्छा की पुष्टि नहीं हुई। दोनों व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति व नियमन के ड्रोन उड़ाने की पुष्टि होने पर धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया एवं ड्रोन को जब्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

नाम पता आरोपित-
1. अलीशान पुत्र असलम निवासी महमूदपुर, थाना पिरान कलियर
2. इमरान पुत्र नफीस अहमद निवासी महमूदपुर, थाना पिरान कलियर

पुलिस टीम
1. उ.नि. रविन्द्र कुमार थानाध्यक्ष पिरान कलियर
2. ⁠व0उ0नि0 बी.एस. चौहान
3. ⁠का0 जितेन्द्र सिंह
4. ⁠का0 चालक नीरज राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *