हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस
देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वीर सपूतों को किया याद
पी0एम0एस के बच्चों द्वारा तैयार किए गए बेंड़ का प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र
एक पेड़ मां के नाम मुहिम को आगे बढाते हुए एसएसपी ने जवानों से की अपील
हरिद्वार। 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय तत्पश्चात पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित क्वार्टर गार्द में ध्वजारोहण करते हुए सभी जवानों को शपथ दिलाई गई।
समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री डोबाल द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत वृक्षारोपण कर जवानों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
इसी दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में झंडारोहण किया गया।
आजादी के महोत्सव के अवसर पर एसएसपी द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण करते हुए और अधिक उत्साह के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया
साथ ही उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जो विभिन्न स्तर से मेडल प्राप्त हुए हैं उनको बधाई देते हुए उनके नाम पढ़े गए।
जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में भी हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण करते हुई राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। तत्पश्चात सभी जवानों से अपील की गई की वह अपने आस पास अवश्य एक फलदार एंव छायादार वृक्ष अवश्य लगाये तथा औरों को भी इस ओर प्रेरित किया जाये।
स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2025 के अवसर पर उम्दा कर्तव्य निर्वहन के लिए जनपद हरिद्वार से निम्नलिखित अधिकारियों को विभिन्न श्रेणी में सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया है।
’’मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक’’ (सेवा के आधार पर)
1- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
’’मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक’’ (विशिष्ट कार्य के लिये)
1- एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल
2- उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ (सेवा के आधार पर)
1- श्री गिरीश चन्द्र सती, आरक्षी
2-श्री फिरोज खान, मुख्य आरक्षी
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ (विशिष्ट कार्य हेतु)
1- एसपी सिटी पंकज गैरोला
‘पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (सेवा के आधार पर)
1- निरीक्षक सी0पी0यू0हितेश कुमार
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु)
1- एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेंद्र मेहरा
2- सीओ मंगलौर विवेक कुमार
3- सीओ लक्सर नताशा सिंह
4- मुख्य आरक्षी विजय राणा
5- अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा सीपीयू हरिद्वार
6- मुख्य आरक्षी कृपाराम चौहान सीपीयू हरिद्वार
7- मुख्य आरक्षी गीतम सिंह
8-आरक्षी राकेश राणा
38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर पदक अर्जित करने वाले पुलिस खिलाड़ी-
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’’गोल्ड’’
1- मुख्य आरक्षी विरेन्द्र सिंह