हरिद्वार। एआईपीएनबीओए, हरिद्वार इकाई ने अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में एक वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया, जिसमें क्रिकेट, शतरंज और बैडमिंटन टूर्नामेंट जैसे कई कार्यक्रम आयोजित हुए। शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया गया। स्पोर्ट्स मीट का आयोजन बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ। अंत में विजेताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस असाधारण पहल का श्रेय सुश्री रश्मि मेहता मंडल सचिव, श्री प्रशांत मल्होत्रा मंडल अध्यक्ष और उनकी टीम के सदस्यों को जाता है।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्य अतिथि मंडल प्रमुख हरिद्वार श्री रविंदर कुमार, विशिष्ट अतिथि सीएस एआईपीएनबीओए देहरादून इकाई श्री आई.एस. रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एआईपीएनबीपीआरए, श्री राज कुमार शर्मा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता शर्मा, डीसीएच श्री राजेश शर्मा, एजीएम एमसीसी श्री मनीष कश्यप, मुख्य प्रबन्धक श्री राज कुमार, श्री राजन भारद्वाज, श्री अनिल चौहान, श्री दीपक कुमार, श्री पवन शर्मा, एआईपीएनबीओए हरिद्वार इकाई के अन्य कार्यकारी सदस्य और हरिद्वार सर्कल के अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
क्रिकेट टूर्नामेंट हरिद्वार हरिकेन टीम ने जीता। टीम एमसीसी टाइटन उपविजेता रही। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एमसीसी टाइटन के श्री नितेश कुमार को दिया गया। मैन ऑफ द मैच मिस्टर नितेश कुमार, मिस्टर अजय और मिस्टर नितिन भंडारी रहे।
श्री अनिल चौहान और श्री प्रशांत मल्होत्रा ने बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता।
शतरंज में श्री अंकित मिश्रा और श्री पुष्पराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि श्री राजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्री राहुल बत्रा, चैस आर्बिट्रेटर (Chess Arbitrator) एवं सुश्री प्रियांगी नैथानी ने चैस टूर्नामेन्ट में रेफरी की भूमिका बड़ी सफलतापूर्वक निभाई। सभी विजेताओं और पीएनबी, हरिद्वार सर्कल के सभी अधिकारियों को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई।
The post एआईपीएनबीओए, हरिद्वार इकाई ने किया अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 का सफल आयोजन first appeared on viratuttarakhand.