उत्तराखंड की लोक संस्कृति, संस्कारों और परंपराओं का चित्रण अब पूरी दुनिया एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर देख पाएगी। इसकेलिए कुमाऊनी और गढ़वाली फिल्मों का पहला ओवर द टॉप (ओटीटी) माध्यम शुक्रवार को लांच किया गया है।
इसमें पहाड़ की वादियों के अलौकिक और मनमोहक दृश्यों के बीच फिल्माए गए गीतों व फिल्मों की संपूर्ण श्रृंखला उपलब्ध होगी। इसमंच पर नई ही नहीं पुरानी फिल्में देखने को मिलेगी। साथ ही यह प्रयास उत्तराखंडी फिल्म इंड्रस्टी को नए आयाम प्रदान करने मेंलाभकारी साबित हो सकता.
नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को उत्तराखंडी फिल्मों के ओटीटी प्लेटफार्म अम्बे सिने को लांच किया गया है। प्लेटफार्मशुरू करने वाली संस्था के प्रतिनिधि बीके ध्यानी ने दावा किया कि यह उत्तराखंड फिल्मों का पहला संयुक्त एप्लिकेशन है। इसे गूगलप्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।