हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार द्वारा पंजाबी समाज के गौरव और देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीद उधम सिंह जी की 85वीं पुण्यतिथि पर उधम सिंह चौक पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर और उन्हें स्मरण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उधम सिंह जॉन के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा की अध्यक्षता और मोनू अरोड़ा महामंत्री के संयोजन में संपन्न इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के वरिष्ठ संरक्षक परमानंद पोपली और महिला विंग की जिला अध्यक्ष कामिनी सडाना ने कहा की जो समाज अपने पूर्वजों और इतिहास को स्मरण कर उसका कृतज्ञ रहता है वह समाज सदैव उन्नति की ओर बढ़ता है। शहीद उधम सिंह जी को अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और महामंत्री प्रदीप कालरा और राम अरोड़ाने कहा जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर उधम सिंह जी बहुत उद्वेलित थे और उन्होंने मन में संकल्प कर लिया था कि इस कांड को करने वाले जनरल डायर को सजा जरूर देंगे और 1940 में लंदन में जाकर उन्होंने जनरल डायर को गोली मार दी और जलियांवाला बाग में शहीद हुए देशवासियों को और उन पर हुए अत्याचार का बदला ले लिया। बौख लाई ब्रिटिश साम्राज्य ने उनको 31 जुलाई 1940 में फांसी पर चढ़ा दिया। भावांजलि देते हुए जिला संयोजक राजू ओबरॉय और डॉक्टर संदीप कपूर ने कहा की देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आज की पीढ़ी की सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि वह उनके दिखाएं रास्ते पर चलते हुए सदैव देशहित और देश की तरक्की के लिए कार्यरत रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जॉन चैयरमेन जतिन हांडा ,रवि पाहवा, नीलू खन्ना,नवीन कुमार, सरंक्षक सतपाल अरोड़ा, जॉन अध्यक्ष नागेश वर्मा विकी तनेजा हिमांशु चोपड़ा, विकास गुलाटी दीपक टंडन अमित पाहवा सुभाष तनेजा, केतन सहगल सनी खंडूजा, दीपक मेहता गुलशन शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष गजेंद्र ओबेरॉय प्रवीण गाबा तुषार गाबा राजीव बाटला, आयुष मनचंदा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।