Thu. Aug 21st, 2025

*हरिद्वार पुलिस**आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में गोष्टी आयोजित*

*गोष्ठी में सिटी क्षेत्र के सभी राजपत्रित अधिकारी रहे मौजूद*

*यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने पर ऑफिसर्स का फोकस*

*मॉडर्न टेक्नीक इस्तेमाल कर बनाए गए ट्रैफिक प्लान को दिया जा रहा है फाइनल टच*

*वाहनों के प्रेशर को मैनेज करने के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों को किया जा रहा है दुरुस्त*

आज दिनांक 21/04/25 को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में सिटी क्षेत्र के राजपत्रित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत तैयार की गई यातायात व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए तकनीकी का प्रयोग कर तैयार किए गए नए ट्रैफिक प्लान तथा पार्किंग हेतु चिह्नित किए गए स्थलों को अन्तिम रुप दिया गया। इसके साथ ही पार्किंगों एवं व्हीकल होल्ड प्लेसेज की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के संबंध में एसएसपी डोबाल द्वारा अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मीटिंग के दौरान एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी व सिटी क्षेत्र से सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

*गोष्ठी के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-*

1- प्वाइंट निर्धारित करते हुए हर प्वाइंट में ड्यूटी लगाई जाए।

2- थाना प्रभारी यातायात दबाव के समय यातायात मार्ग पर एक्टिव रहेंगे।

3- वीकेंड में कार्यालय एवं शाखाओं से भी मैक्सिमम फोर्स को ट्रैफिक ड्यूटी में नियुक्त किया जाए।

4- ये सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा मार्ग में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो।

5- मुख्य मार्ग पर वाहनों को खड़ा न होने दिया जाए। उल्लंघनकर्ता पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

6- यातायात दबाव के मुताबिक ट्रैफिक प्लान को एक्टिव किया जाए।

7- जिले के इंट्री प्वाइंट एवं टोल बेरियर से लगातार संपर्क बनाकर वाहनों की आवक पर नजर रखी जाए।

8- ड्यूटियों को समय समय पर चैक किया जाए तथा नियुक्त कर्मी को सही तरीके से ब्रीफ किया जाए कि प्वाइंट पर उन्हे करना क्या है।

9- एनएच से समन्वय स्थापित कर अधूरे कार्यों को समय से पूरा किया जाए।

10- जहां पर सड़कों पर काम चल रहा है वहां सर्विस लेन को चौड़ा किया जाए।

11- कर्मियों की नामवार ड्यूटी लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed