Wed. Jan 28th, 2026

*थाना खानपुर*

*आगामी गुरु रविदास जयंती के दृष्टिगत थाना खानपुर में शांति समिति की बैठक*

*आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील*

आगामी गुरु रविदास जयंती को शांति एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 28-01-2026 को थाना खानपुर परिसर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस बैठक में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, गुरु रविदास पंथ के अनुयायियों और ग्राम चौकीदारों ने प्रतिभाग किया।

गोष्ठी के दौरान सभी भक्तों से अपील की गई कि जयंती के दौरान आयोजित प्रार्थना सभाओं, भक्ति गीतों और नगर कीर्तनों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।कार्यक्रम के दौरान किसी भी व्यक्ति, धर्म या संप्रदाय के विरुद्ध कोई भी ऐसी टिप्पणी न की जाए जिससे सामाजिक समरसता, धार्मिक सहिष्णुता या राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।जुलूस या कार्यक्रमों में मांस-मदिरा का सेवन पूर्णतः वर्जित रहेगा। साथ ही आग्नेयास्त्र, लाठी-डंडा, खुकरी, तलवार, तेज धारदार हथियार, पटाखे या किसी भी प्रकार के विस्फोटक सामग्री के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

साथ ही यातायात नियमों का पालन करने और मार्ग व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने के निर्देश दिए गए ताकि जनसाधारण को असुविधा न हो।

बैठक के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे पर्व को पूर्ण गरिमा और नियमों के दायरे में रहकर मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *