देहरादून। सुप्रयास स्वास्थ्य समिति (महिला) की सचिव “डॉ. श्वेता शर्मा खण्डूरी द्वारा गुरुवार को हरिपुर कलां, जिला देहरादून स्थित “स्वामी सत्यमित्रानंद राजकीय इण्टर कालेज” में सरकार द्वारा बालिका हित मे चलाये जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9 व 11 की छात्राओं के लिए आयोजित “किशोरावस्था बालिका- स्वास्थ्य -परिचर्चा” में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन-समस्याएं व भ्रांति निवारण पर परिचर्चा का आयोजन कर छात्राओ को स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हुए उन्हें कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रीता गुर्रानी द्वारा संस्था व डॉ. श्वेता का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी सुप्रयास कल्याण समिति के महामंत्री द्वारा दी गई।
The post स्वामी सत्यमित्रानंद राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कलां में हुआ “छात्रा किशोरावस्था बालिका स्वास्थ्य परिचर्चा” का आयोजन first appeared on viratuttarakhand.