Fri. Sep 20th, 2024

हरिद्वार। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने रविवार को सभी नोडल अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव तैयारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में कोई भी निर्वाचन कार्मिक मतदान से नहीं छूटना चाहिए, निर्वाचन कार्मिकों के साथ निर्वाचन ड्îूटी में तैनात पुलिस , होमगार्ड , पीआरडी के शत प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने चुनाव व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पोलिंग बूथों पर आवश्यक सूचना चस्पा करने, बूथों पर संचार व्यवस्था, वेबकास्टिंग वाले बूथों पर ट्रायल रन, पीडीएमएस व्यवस्था, निगरानी टीमों को सक्रिय करने, मतदेय स्थलों में सभी सुविधाएं प्रदान करने, सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण और पोलिंग पार्टियों को बूथ हेल्थ मैनेजमेंट प्लान आदि की विस्तृत समीक्षा की । उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान दिवस पर भोजन की व्यवस्था नियमानुसार की जाए तथा पौष्टिक व ताजा भोजन ही परोसा जाए। उन्होंने मतदान स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, मतदान पार्टियों के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल तैनात करने, आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से व समय से उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दिव्यांग तथा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए लगे वॉलिंटियर को आईडी कार्ड जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में ईवीएम नोडल ने बताया कि सभी ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग पूर्ण हो चुकी है व सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विधानसभावार ईवीएम मशीने मतदान हेतु तैयार कर सील कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार व नियमानुसार सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन प्रत्याशियों एवम निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में कराया जा चुका है।

बैठक अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, डी.नेगी, आईएएस ट्रेनी दीपक शेट, सीटीओ रोमिल चौधरी, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए केएन तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




The post शाह ने लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की first appeared on viratuttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *