Thu. Nov 7th, 2024

हरिद्वार। जिलाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विभिन्न राजनैतिक दलों को भिन्न-भिन्न गतिविधियों एवं कार्यों हेतु ऑनलाईन “सुविधा” पोर्टल पर आवेदन कर तद्नुसार अनुमति प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है। किन्तु कतिपय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा इसके लिए ऑफलाईन भी आवेदन किया जाता है। अतः राजनैतिक दलों की सुविधा हेतु विभिन्न गतिविधियों की अनुमति दिये जाने हेतु “सिंगल विंडो” सिस्टम स्थापित किया जाता है। सिंगल विंडो सिस्टम में अनुमति दिये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी को नामित नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि विपिन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (संचार), अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार, अधिशासी अभियन्ता, यू०पी०सी०एल० हरिद्वार, नोडल अधिकारी, एम०सी०एम०सी, समस्त निकायों / नोडल की ओर से नगर निगम हरिद्वार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने आदेश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी जिले में अपने मूल विभाग की समस्त विभागीय खण्डों के नोडल होंगे। जिनका एक-एक सक्षम अधिकारी कलैक्ट्रेट मुख्यालय में स्थापित “सिंगल विंडो” सिस्टम में बैठेगें और निर्धारित समय अवधि के अन्दर अनापत्ति / अनुमति देने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें।

The post विभिन्न प्रकार की अनुमतियों हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित हुआ सिंगल विंडो सिस्टम, जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामित किए नोडल अधिकारी first appeared on viratuttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *