देहरादून। राजभवन में वसन्तोत्सव 2024 में संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। आज आयोजित सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति विभाग के कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान लर्निंग ट्री स्कूल, धर्मपुर के दिव्यांग बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला का सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया। उपस्थित दर्शकों ने खडे़ होकर इन बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और उत्साहवर्धन किया। लोक गायिका लता पांडे और कमला पांडे ने वसंत ऋतु पर आधारित सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए। स्मृति तिवारी एवं साथियों द्वारा कुमाऊंनी होली गायन प्रस्तुत किए गए। थारू सांस्कृतिक समिति द्वारा भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक कला की झलक देखने को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उपस्थित लोगों ने खूब आनंद लिया। अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, सचिव रविनाथ रामन, सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
The post ’राजभवन में वसन्तोत्सव के अवसर पर आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या’, लोक कलाकारों ने बिखेरी उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक संस्कृति की छठा first appeared on viratuttarakhand.