हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खेल गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव 2024 में शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किये जाने के एवं युवा मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से_जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा 21 वर्ष से कम आयु के बालकों की फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 02 अप्रैल 2024 को स्र्पोट्स स्टेडियम रोशनाबाद में किया गया। जिसमें खिलाड़ियों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया एवं सभी युवा खिलाड़ियों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की शपथ दिलाई गयी। प्रतियोगिता में स्टेडियम बी की टीम ने स्टेडियम ए की टीम को 4-2. से पराजित किया। प्रतियोगिता में श्री सौरभ कटारिया, श्री शुभम् बोरा, श्री सौरभ पटवाल निर्णायक रहे। इस अवसर पर श्रीमती शबाली गुरुंग जिला क्रीडा अधिकारी, श्रीमती महेशी आर्या एवं श्री प्रदीप कुमार उपक्रीडा अधिकारी, श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री रविन्द्र यादव, प्रशासनिक अधिकारी, श्री मनोज एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।
The post युवा खिलाड़ियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई first appeared on viratuttarakhand.