Fri. Oct 11th, 2024

देहरादून। आज देश के गरीब तबके को सस्ती और सुलभ स्वास्थ सेवाओं की आवश्यकता है। भारत विकास परिषद की पश्चिम प्रांत शाखा ने भारत विकास परिषद जगदम्बा चेरिटेबल ट्रस्ट बना कर चेरिटेबल हैस्पिटल के लिए भूमि पूजन का कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है।भारत विकास परिषद का जन्म ही पांच सूत्रीय संपर्क, सहयोग संस्कार, सेवा और समर्पण को लेकर हुआ है और स्वस्थ भारत का जो मिशन परिषद ने शुरु किया है वह जीवन का सार भी है। सेलाकुई होप टाउन में उक्त विचार मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महासचिव एन सी आर – 1 अनुराग दुबलिश ने व्यक्त करते हुए कहें । श्री दुबलिश ने कहा कि होप टाउन की आबादी लगभग 2.5लाख की है और यहां पर सेलाकुई की अधिकांश मजदूर वर्ग की आबादी निवास करती है। जब यह हास्पिटल बन कर तैयार हो जाएगा तो गरीब तबके को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ब्रज प्रकाश गुप्ता ने उपस्थित सभी शाखा के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के इस पुनीत कार्य में जिन लोगों ने अपनी आर्थिक सहभागिता दी है वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आम जन की सेवा का जो मिशन अर्जुन भारद्वाज ने शुरु किया है और इस अस्पताल के लिए करोड़ों की जमीन भारत विकास परिषद को निशुल्क दान की है उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाएं वह कम है। प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंघल ने कहा कि अर्जुन भारद्वाज ने जो भूमि सेवा के लिए हमें दी है उस पर आगामी कुछ ही माह में गरीब लोग के लिए प्राथमिक चिकित्सा शुरु कर दी जायेगी।कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के महामंत्री के के अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय संरक्षक अर्जुन दास भारद्वाज का सम्मान क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश दुबारा किया गया। इस अवसर पर डॉ रविंद्र कपूर, प्रांतीय वित्त सचिव रोहित कोचग्वे, निशा अग्रवाल, एस एस कोटियाल,प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं ट्रस्टी अमित कुमार गुप्ता , ट्रस्टी एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, भारती गोसाईं, सुरेंद्र कुमार सिंह, राजीव अग्रवाल, यश कश्यप अभय कश्यप, डॉ जे पी सेमवाल, डॉ एम एस वर्दी, डॉ मनोज गोविल, सारिका चौधरी, चंद्र गुप्त, शेलेंद्र गुप्ता, ए के श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, गोविंद चौहान,श्रीमती अरुणा चावला , रेनू गुप्ता, आदि सहित सैकड़ों दायित्व धारी उपस्थित रहे।




The post भारत विकास परिषद जगदम्बा चेरिटेबल ट्रस्ट के हास्पिटल का भूमि पूजन हुआ संपन्न first appeared on viratuttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *