देहरादून। भाजपा ने उत्तराखंड की शेष दो लोकसभा सीटों के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से दोनों सीटिंग सांसदों डा. रमेश पोखरियाल निशंक व तीरथ सिंह रावत को टिकट नहीं दिया। उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
The post भाजपा ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी व हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत को बनाया प्रत्याशी first appeared on viratuttarakhand.