हरिद्वार। आज दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुपम जग्गा द्वारा स्वीप टीम सदस्यों श्री ललित मोहन जोशी, श्री धर्मवीर सिंह,श्री मनोज धीमान,श्री गोविन्द कुर्ल,श्री रवि कुमार एवं श्रीमती लक्ष्मी मंमगाई का स्वागत करते हुए उपस्थित समूह को वोट का महत्व समझाया गया। उनके द्वारा 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में हरिद्वार की ओर से शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। इस अवसर पर एक छात्र एवं छात्रा द्वारा लोकतंत्र में वोट के महत्व को इंगित करते हुए भाषण प्रस्तुत किया गया। स्वीप टीम सदस्य ललित मोहन जोशी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद हरिद्वार में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उपस्थित जन समूह को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के विभिन्न एप्स की जानकारी दी गई जिसमे वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, सी विजिल एप, केवाईसी एप प्रमुख हैं। छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों को सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान संचालित होने के बारे में जानकारी दी गई जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब एवं कू एप मुख्य रूप से संचालित किये जा रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉक्टर अनुपम जग्गा द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि मतदान करने के बाद हमें गर्व की अनुभूति होती है यदि हम अपने इस अधिकार का प्रयोग नहीं करते तो हम एक बहुत बड़े अधिकार एवं कर्तव्य से वंचित रह जाते हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता की सुंदर एवं आकर्षक रंगोलिया निर्मित की गई जिन्हें स्वीप टीम एवं अन्य सभी विद्यालय परिवार द्वारा सराहा गया। मतदाता जागरूकता की अत्यंत महत्वपूर्ण गतिविधि के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा 19 अप्रैल हरिद्वार करेगा मतदान का प्रदर्शन ह्यूमन चैन द्वारा किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री पविंद्र सिंह एवं श्री अनुपमा श्रीवास्तव सभी गतिविधियों में उपस्थित रहे।स्वीप टीम हरिद्वार के सदस्यों के द्वारा सभी गतिविधियों के सफल संचालन में सक्रिय सहयोग दिया गया। विद्यालय के शिक्षकों सरित मलिक, कमल चमोली, राजेश मल्लाह, रेनू पावनी, दीपक, संजय एवं जनार्दन आदि द्वारा सभी गतिविधियों में सक्रिय योगदान दिया गया। युवा कल्याण विभाग से प्रमोद चंद्र पांडे युवा कल्याण अधिकारी एवं मुकेश भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
The post दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में किया गया स्वीप गतिविधियों का आयोजन first appeared on viratuttarakhand.