देहरादून। लोकसभा चुनाव हेतु टिहरी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला अपना नामांकन दाखिल किया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला देहरादून स्थित निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा-पिथौरागढ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रकाश जोशी एवं हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत 27 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मथुरादत्त जोशी ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के नामांकन में प्रतिभाग किया तथा दिनांक 27 को जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के नामांकन में प्रतिभाग करेंगे। टिहरी लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन से पूर्व आज हजारों की संख्या मे ंकांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में एकत्र हुए जहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने का आह्रवान किया।
इस अवसर पर टिहरी लोकसभा क्षेत्र के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या में विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों में आस्था प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।सदस्यता ग्रहण करने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला पंचायत क्षेत्र बिष्टोंसी के सदस्य रहे अमेन्द्र सिंह बिष्ट, आम आदमी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश तोमर ने अपने साथियों जिनमें गुलशन कवि ग्राम प्रधान, अनिल दत्त पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, किशन नौटियाल पूर्व प्रधान, रोशन लाल अध्यक्ष वन पंचायत, अनिल कंडारी, एडवोकेट विपिन सिंह पंवार, आशीष कुमार, दिनेश रतूड़ी पूर्व प्रधान, मुकेश रतूड़ी, नरेश हनुमंती, सुशील डोभाल, सोबत सिंह चैहान पूर्व प्रधान, विनोद निराला आदि दर्जनों लोग शामिल थे। इसके अलावा अनेक लोग धनोल्टी विधानसभा मे होने वाली पार्टी की बैठकों में शामिल होंगे।
The post टिहरी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने दाखिल किया नामांकन first appeared on viratuttarakhand.