Thu. Oct 31st, 2024

हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट परिसर के जिला संपर्क केंद्र में स्थापित एमसीएमसी, सी–विजिल केंद्र, वोटर हेल्पलाइन, निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में लगाए गए कर्मचारियों को निर्देशिक किया कि निर्वाचन से सम्बंधित शिकायतों को शिकायत रजिस्टर में दर्ज करें और संबंधित अधिकारी एवम टीम को निस्तारण के लिए तत्काल प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सी –विजिल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर निर्धारित समय–सीमा के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएमसी निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए, फेक न्यूज सामने आने पर संबंधित के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही हेतु कार्यवाही की जाए। इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म पर प्रचार–प्रसार हेतु जो भी आवेदन प्राप्त हों, उनका भली भांति परीक्षण कर लिया जाए, उसके बाद ही समिति द्वारा अनुमति जारी की जाए। उन्होंने पैड न्यूज से संबंधित खबरों का भी तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, लक्ष्मीराज चौहान, जितेंद्र सिंह, गोपाल सिंह चौहान, अजयवीर सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश सिंह यादव आदि उपस्थित थे।

The post जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी, सी–विजिल केंद्र, वोटर हेल्पलाइन, निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण first appeared on viratuttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *