Fri. Sep 20th, 2024

हरिद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीकाराम मलेठा ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति /जनजाति/पिछडी जाति/ई०बी०सी० एवं दिव्यांग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सत्र 2023-24 हेतु छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरे जाने हेतु भारत सरकार का छात्रवृत्ति पोर्टल http://scholarship.gov.in दिनांक 07-03-2024 तक खोला गया है। वर्तमान में जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश संख्या सी-4179 दिनांक 17-02-2024 के द्वारा वर्ष 2023-24 में संस्थान से वेरिफाई किये गए आवेदन पत्रों का भौतिक सत्यापन/जांच किये जाने हेतु अधिकारियों को नामित किया गया है वर्तमान में वर्ष 2023-24 के आवेदन पत्रों को स्वीकृत/डिफेक्ट एवं निरस्त किये जाने हेतु पोर्टल दिनाँक 15-04-24 तक पुनः एवं अन्तिम बार खोल दिया गया है। निदेशक समाज कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा दि० 03-04-2024 को वी०सी० के माध्यम से 15-04-24 तक जांच/सत्यापन पूर्ण कराकर सभी आवेदन पत्र ऑनलाईन स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। शासनादेश संख्या 318 दिनांक 13-03-2021 तथा शासनादेश संख्या 1624 दिनांक 10-12-2019 में प्राविधान किया गया है कि समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग हेतु संचालित पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्तियों के भुगतान/वितरण से पूर्व सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थानों की संगत विनियमन निकाय से मान्यता के अतिरिक्त विधि द्वारा स्थापित संस्थान/परिषद आदि से सम्बद्धता का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरान्त ही छात्रवृत्ति भुगतान/वितरण की कार्यवाही की जाये। इस सम्बन्ध में इस कार्यालय के पत्रांक संख्या सी-3324 दिनॉक 05-12-23 तथा पत्र सं0 सी-4474 दिनांक 04-03-2024 के द्वारा आपसे अपने संस्थान की वर्ष 2023-24 तक की मान्यता एवं सम्बद्धता इस कार्यालय को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। जिसके कम में कतिपय संस्थानों के द्वारा मान्यता एवं सम्बद्धता उपलब्ध करायी गई है किन्तु कतिपय संस्थानों द्वारा सम्बद्धता उपलब्ध नही करायी गई है।
अतः जिन संस्थानों द्वारा वर्ष 2023-24 की मान्यता एवं सम्बद्धता कार्यालय को उपलब्ध नही करायी गई है उन्हे पुनः सूचित किया जाता है कि शासनादेश संख्या 319 दिनांक 13-03-2021 तथा शासनादेश संख्या 1624 दिनांक 10-12-2019 के क्रम में आपके संस्थान को प्रदत्त मान्यता 2023-24 तक की सम्बद्धता पत्र इस कार्यालय को अनिवार्य रूप से दि० 7-04-2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मान्यता एवं सम्बद्धता के अभाव में छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र स्वीकृत किये जाने संभव नही होगें।




The post छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रेल 2024 तक किया जा सकता है पोर्टल पर आवेदन first appeared on viratuttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *