हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मंगलवार को देर शाम ज्वालापुर मे सीतापुर रोड पर अपने मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हजारों युवाओं ने सुबोध बंसल के संयोजन में गर्म जोशी के साथ विधायक उमेश कुमार का फूलमाला पहनाते हुए आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार के लोग लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर चुके हैं। हरिद्वार का युवा अब अपने मान सम्मान की लड़ाई के लिए उठ खड़ा हुआ है। हरिद्वार के लोगों ने दिखा दिया है कि उमेश कुमार अकेला नहीं है। हरिद्वार की जनता उमेश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं और इस भ्रष्टाचार की लड़ाई में हमारी जीत होगी, यह तय है। हरिद्वार के बहुत सारे मुद्दे हैं। हरिद्वार को भ्रष्टाचार मुक्त करना है, इसके अलावा हरिद्वार की कॉरिडोर की लड़ाई है। उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार 80 परसेंट किसान बाहुल्य क्षेत्र है, सबसे बड़ी लड़ाई किसान की है। आज किसान पीड़ित है, शोषित है, वंचित है, किसानों के बिजली के कनेक्शन कट रहे हैं, उन पर पेनल्टीया लग रही है। किसान क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं करने पर उनकी आरसी काटी जा रही है, रिकवरी हो रही है। किसानों को गिरफ्तार करने के लिए तहसीलदार पटवारी घूम रहे हैं। किसानों का गन्ने का पैसा पाँच-पांच, छः-छः साल से सरकारें दबाकर बैठी है। शुगर मिल दबाकर बैठे हैं। हरिद्वार जनपद गुलाम बन चुका है। हमें इस गुलामी की जो जंजीर है उनको तोड़ना है और हमको इतिहास रचना है कि आम इंसान का शासन होता कैसा है। कार्यक्रम के संयोजक सुबोध कुमार बंसल ने कहा कि विधायक उमेश कुमार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। हरिद्वार के तमाम युवा किसान महिलाएं एवं सभी वर्ग के लोग उमेश कुमार से भारी संख्या में जुड़ रहे हैं। उमेश कुमार भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतकर एक नया इतिहास रचेंगे और जनता की तमाम समस्याओं का समाधान होगा। इस दौरान स्वागत करने वालों में बक्शी चौहान, लव चौहान, तन्मय शर्मा, शिवम शर्मा, प्रतीक, शशांक बंसल, कपिल तोमर, विशाल आदि युवा उपस्थित रहे।
The post खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किया जटवाड़ा पुल सीतापुर में मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, युवाओं ने किया गर्म जोशी के साथ स्वागत first appeared on viratuttarakhand.