Sat. Jul 27th, 2024

हरिद्वार। सीए गिरीश मोहन ने कहा कि किसी भी समाज को सभ्य समाज का दर्जा तब तक नहीं प्राप्त होता जब तक उस समाज की नारी का सशक्तिकरण न हो एवं उसे समान अधिकार न मिले।
बताते चलें कि आईसीएआई, हरिद्वार ब्रांच के तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण पर एक सेमिनार एवं होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को आईसीएआई हरिद्वार ब्रांच में आयोजित किया गया | इस मौके पर रूड़की से आई सीए डा. समीक्षा जैन व हरिद्वार की सीए हिमानी जैसल ने अपने विचार रखे। मंच का सञ्चालन मोहिनी मोहन और अक्षिता बंसल ने किया। इसके बाद उपस्थित सीए सदस्य व उनके परिवार ने फूलों की होली खेली व एक दूसरे को होली की बधाई दी। सीए गिरीश मोहन ने बताया कि प्रेम भाईचारे व सौहार्द के इस पर्व को हम सब को मिलजुल कर मनाना चाहिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए प्रबोध जैन व सीए अर्पित वर्मा का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में सीए अनिल जैन , सीए विकास बंसल , सीए अनिल वर्मा , सीए अतुल जिंदल , सीए राकेश तनेजा , सीए अंकुर , सीए अंकित वर्मा , सीए पंकज गर्ग , सीए वासु अग्रवाल, सीए अमन भारद्वाज, सीए विष्णु , सीए शालिनी , सीए सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

The post आईसीएआई, हरिद्वार ब्रांच द्वारा नारी सशक्तिकरण सेमिनार व होली मिलन समारोह आयोजित first appeared on viratuttarakhand.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *