हरिद्वार। सीए गिरीश मोहन ने कहा कि किसी भी समाज को सभ्य समाज का दर्जा तब तक नहीं प्राप्त होता जब तक उस समाज की नारी का सशक्तिकरण न हो एवं उसे समान अधिकार न मिले।
बताते चलें कि आईसीएआई, हरिद्वार ब्रांच के तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण पर एक सेमिनार एवं होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को आईसीएआई हरिद्वार ब्रांच में आयोजित किया गया | इस मौके पर रूड़की से आई सीए डा. समीक्षा जैन व हरिद्वार की सीए हिमानी जैसल ने अपने विचार रखे। मंच का सञ्चालन मोहिनी मोहन और अक्षिता बंसल ने किया। इसके बाद उपस्थित सीए सदस्य व उनके परिवार ने फूलों की होली खेली व एक दूसरे को होली की बधाई दी। सीए गिरीश मोहन ने बताया कि प्रेम भाईचारे व सौहार्द के इस पर्व को हम सब को मिलजुल कर मनाना चाहिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए प्रबोध जैन व सीए अर्पित वर्मा का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में सीए अनिल जैन , सीए विकास बंसल , सीए अनिल वर्मा , सीए अतुल जिंदल , सीए राकेश तनेजा , सीए अंकुर , सीए अंकित वर्मा , सीए पंकज गर्ग , सीए वासु अग्रवाल, सीए अमन भारद्वाज, सीए विष्णु , सीए शालिनी , सीए सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
The post आईसीएआई, हरिद्वार ब्रांच द्वारा नारी सशक्तिकरण सेमिनार व होली मिलन समारोह आयोजित first appeared on viratuttarakhand.