देहरादून में भर्ती घोटाले के खिलाफ एकजुट हुए युवाओं पर पुलिस बरसाई लाठियां, तानाशाही बंद करों के लगे नारे

देहरादून में भर्ती घोटाले के खिलाफ एकजुट हुए युवाओं पर पुलिस बरसाई लाठियां, तानाशाही बंद करों के लगे नारे

देहरादून: भर्ती घोटलों को लेकर आज हजारों बेरोजार युवाओं ने एकजुटता दिखाई है. जिसके चलते गांधी पार्क से लेकर घंटा घर तक रोड जामकर दी. इसके बाद देहरादून पुलिस बल द्वारा लाठी चार्ज किया गया. जिसके बाद युवाओं में पुलिस प्रशासन और सरकार के प्रति काफी आक्रोश नजर आ रहा है.

The post देहरादून में भर्ती घोटाले के खिलाफ एकजुट हुए युवाओं पर पुलिस बरसाई लाठियां, तानाशाही बंद करों के लगे नारे first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share