Viral Video: ठंड में बिना डुबकी कमाए गंगा स्नान का पुण्य, मात्र 10 रुपए में युवक दे रहा ये अनोखा ऑफर

Viral Video: ठंड में बिना डुबकी कमाए गंगा स्नान का पुण्य, मात्र 10 रुपए में युवक दे रहा ये अनोखा ऑफर

हरिद्वार: अगर गंगा में लगानी है डुबकी लेकिन लगती है ठंड तो घबरायें नहीं केवल 10 रुपए देकर आप यह पुण्य कमा सकते हैं. सर्दी बढ़ने के साथ ठंड को लेकर तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. इस बीच हरिद्वार के गंगा घाट का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक लोगों से उनके बदले गंगा में डुबकी लगाने का ऑफर दे रहा है.

वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है कि आपके और आपके परिवार के नाम की डुबकी गंगा में हम लगाएंगे. इसके लिए आपको सिर्फ दस रुपए की रसीद कटानी होगी, पैसे हमको मिलेंगे और पुण्य आपको. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

कोई इसे नया बिजनेस तो कोई ठंड का असर बता रहा है. गौरतलब है कि इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसके चलते गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी आ गई है.

The post Viral Video: ठंड में बिना डुबकी कमाए गंगा स्नान का पुण्य, मात्र 10 रुपए में युवक दे रहा ये अनोखा ऑफर first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share