वायरल VIDEO: इंडियन गैस एजेंसी के बाहर आपस में भीड़ी दो औरतें, कर्मचारियों ने हड़ताल कर मांगी पुलिस से मदद

वायरल VIDEO: इंडियन गैस एजेंसी के बाहर आपस में भीड़ी दो औरतें, कर्मचारियों ने हड़ताल कर मांगी पुलिस से मदद

गदरपुर: इंडियन गैस एजेंसी के बाहर सिलेंडर ब्लैक करने वाली दो महिलाओं की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप दोनों महिलाओं के बीच की खतरनाक लड़ाई देख सकते हैं. दोनों महिलाएं पहले तो लाठी-डंडों से लड़ाई कर रही थी फिर एक दूसरे के बाल पकड़कर मारना चालूकर दिया.

दरअसल इंडियन गैस एजेंसी के बाहर ऐसा दृश्य देखा जाना यहां के कर्मचारियों के लिए आम बात है. यहां महिलाओं के बीच आए दिन इस प्रकार की झीना झपटी नजर आते रहती है. इस वजह से इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी शुक्रवार को यहां हड़ताल पर आए हैं.

धरने पर बैठे कर्मचारी

इस दौरान इस दौरान गैस एजेंसी प्रबंधक कुंवर पाल आर्य ने बताया कि आए दिन महिलाएं गैस सिलेंडर बांटने वाले सेल्समैन और कर्मचारी अधिकारियों के साथ मारपीट दूर व्यवहार करती रहती हैं. इसी क्रम में आज दो महिलाएं किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गई थी. इन महिलाओं के द्वारा ठेकेदार, कर्मचारी अधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. हमने गैस बांटने का कार्य बंद कर दिया है और हमारी एक ही मांग है कि जब तक इन महिलाओं को यहां से हटाया नहीं जाता हम लोग गैस वितरण का कार्य नहीं करेंगे.

आपको बता दें कि पुलिस को कई बार इस घटना की सूचना दी गई है. लेकिन, पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. इसलिए मजबूरन हमें काम बंद कर गैस न बांटने का फैसला लेना पड़ रहा है.

The post वायरल VIDEO: इंडियन गैस एजेंसी के बाहर आपस में भीड़ी दो औरतें, कर्मचारियों ने हड़ताल कर मांगी पुलिस से मदद first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share