रामनगर: कोसी बैराज क्षेत्र नदी में गाड़ी में स्टंड करने का VIDEO वायरल, वन विभाग ने की कार्रवाई
रामनगर: कोसी बैराज क्षेत्र में नदी के अंदर आम आदमी का जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. लेकिन, इसके बाद भी हर रोज भारी संख्या में लोग नदी में उतर कर सारे नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यहां भारी मात्रा में लोग खुलेआम नहा कर पर्यावरण के साथ ही इस नदी का पानी दूषितकर रहे हैं. आपको बता दें कि इस नदी का पानी कई ईलाको में पीने के लिए उपयोग में लाया जाता है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
इस मामले में कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई. इसके बाद भी इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. नदी में बाहर से आने वाले लोग जहां एक ओर नदी को प्रदूषित कर रहे हैं तो वहीं कूड़ा कचरा भी इसी नदी में फेंक रहे हैं. इस नदी का पानी कई इलाकों में पीने के उपयोग में लाया जाता है. इससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है.
विभागों की लापरवाही के कारण मंगलवार को मुरादाबाद के कुछ युवकों ने नदी में उतरकर सारे नियमों की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने नदी में उतरने के साथ ही स्टंट करना शुरू कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वन विभाग की कार्रवाई के बाद नदी में नहा रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
इस पूरे मामले में पुलिस ने वाहन चालक का एमबी एक्ट के तहत कोर्ट चालान करने की कार्रवाई की है. इतना ही नहीं इस मामले में रामनगर वन प्रभाग द्वारा दो लोगों का चालान कर उनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने की भी कार्रवाई की गई है.
The post रामनगर: कोसी बैराज क्षेत्र नदी में गाड़ी में स्टंड करने का VIDEO वायरल, वन विभाग ने की कार्रवाई first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment