वायरल VIDEO: बीच सड़क पर आपस में भिड़ी लड़कियां, किसी ने नोचे बाल किसी ने मारी चप्पलें

वायरल VIDEO: बीच सड़क पर आपस में भिड़ी लड़कियां, किसी ने नोचे बाल किसी ने मारी चप्पलें

ऋषिकेश: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें आप लड़कियों के दो ग्रुप को लड़ते-झगड़ते देख सकते हैं. यहां मौजूद लोगों द्वारा लड़कियों की इस लड़ाई को छुड़ाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन इनके तेवरों के बीच किसी की नहीं चली. केवल यहां लात घूंसे और जुबान चल रही है.

पापा की परियों को वायरल वीडियो

यह वायरल वीडियो ऋषिकेश के चंद्रभागा चौक का बताया जा रहा है जो कि ऋषिकेश मे खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें पापा की परियां एक दूसरे के बाल नोंच ने के साथ-साथ चपल्लो की बरसात भी कर रही हैं.

वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने पास की ही बिल्डिंग से इस पूरी घटना को मोबाइल में कैद किया. इसके बाद इसे वायरल कर दिया.

    Post Comment

    Share