VIRAL VIDEO: डॉक्टर की अनुपस्थिती में अस्पताल में बढ़ती गुंडागर्दी, खुद को बता रहा कांग्रेसी

VIRAL VIDEO: डॉक्टर की अनुपस्थिती में अस्पताल में बढ़ती गुंडागर्दी, खुद को बता रहा कांग्रेसी

काशीपुर: काशीपुर स्थित एल डी भट्ट अस्पताल में सीएमएस के ऑफिस से मरीज को धक्का देकर बाहर खदेड़ने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभद्रता करने वाला व्यक्ति खुद को कांग्रेसी बता रहा है और उस मरीज को वीडियो बनाने पर धमकी भी दे रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मरीज सीएमएस के ऑफिस में घुसता है और वहां बैठे युवक से रेफर बनवाने की बात कह रहा है. इस पर युवक कह रहा है कि डॉक्टर छुट्टी पर है. इस वजह से रेफर नहीं हो सकता. डॉक्टर 15 दिन बाद आएंगे उसके बाद ही ये सब हो पाएगा.

मरीज के बार-बार पूछने पर सीएमएस ऑफिस में बैठा भड़क उठा और रिकॉर्डिंग बंद करने को कहने लगा. मरीज भी वीडियो बंद ना करने की बात पर अड़ गया. इस पर भड़के युवक ने मरीज को धक्का देकर सीएमएस ऑफिस से बाहर निकाल दिया. इस बात पर नराज मरीज ने भी वहां हंगामा खड़ा कर दिया. मरीज का कहना है कि यहां किसी का काम नहीं हो रहा है.

इस हंगामे के बाद सीएमएस कैमास राणा का ऑफिस चर्चाओं में आ गया है. जहां उनकी अनुपस्थिति में कोई भी आकर बैठ जाता है और मरीजों के साथ अभद्रता का व्यवहार करता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

The post VIRAL VIDEO: डॉक्टर की अनुपस्थिती में अस्पताल में बढ़ती गुंडागर्दी, खुद को बता रहा कांग्रेसी first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share