शहर में चल रही विक्रम चालकों की मनमानी, वसूला जा रहा जरूरत से ज्यादा किराया

शहर में चल रही विक्रम चालकों की मनमानी, वसूला जा रहा जरूरत से ज्यादा किराया

रायवाला: शहर में विक्रम चालकों का मनमाना किराया वसूले जाने का मामला सामने आया है. यहां के स्थानीय लोगों ने विक्रम चालकों के खिलाफ मनमाना किराया वसूलने पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल से शिकायत की है. जिसके बाद दिव्या बेलवाल द्वारा समस्या के समाधान के लिए ऑटो यूनियन अध्यक्ष से किराया कम करने की मांग की गई.

शिकायत पत्र में लिखा गया है कि विक्रम चालकों का हरिपुर कला से रायवाला तक और रायवाला से हरिपुर कला तक का किराया 20 रुपये लिया जा रहा है. केवल 4 किलोमीटर की दूरी के लिए 20 रुपये किराया अधिक है. चालक अपनी मनमानी के अनुसार स्थानियों से किराया वसूल रहे हैं, जो कि गलत है.

हरिपुर कलां जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने कहा कि उनके द्वारा ऑटो यूनियन अध्यक्ष विनय सारस्वत से इस विषय को लेकर बात की गई है. जिसके बाद उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वे सभी ऑटो और टेंपू संचालकों से इस विषय में बात करेंगे और रेट को कम करने के लिए कहा जाएगा. दिव्या बेलवाल ने कहा कि वह अपनी क्षेत्र की जनता के साथ हर समय खड़ी हैं. उनके साथ अगर कहीं भी गलत होगा तो वे उसके लिए हमेशा आवाज उठाती रहेंगी.

    Post Comment

    Share