VIDEO: भर्ती घोटाले को लेकर नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा युवाओं का धरना प्रदर्शन, देहरादून पुलिस पर लगाए गए ये आरोप

VIDEO: भर्ती घोटाले को लेकर नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा युवाओं का धरना प्रदर्शन, देहरादून पुलिस पर लगाए गए ये आरोप

देहरादून: भर्ती घोटालों में लेकर युवाओं का विरोध प्रदर्शन अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर युवा सरकारी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले को लेकर आक्रोशित हैं. वहीं दूसरी ओर उनपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ने की कोशिश की जा रही है. इन बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि पर धारा 144 लागू कर दी है. यह शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी.

वहीं पुलिस की इस बर्बरता को लेकर प्रदर्शनकारी युवा बौखलाए हुए हैं. उन्होंने पुलिस के इस ऐक्शन को लेकर उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने देहरादून में प्रदर्शन के दौरान शराब पी कर उनसे अभद्रता की है. वहीं छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आधी रात को भर्ती घोटालों के खिलाफ शांति पूर्वक सत्याग्रह कर रही लड़कियों को मित्र पुलिस के पुरुष पुलिसकर्मी जबरन वैन में घसीटते हुए ले गए.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा गांधी पार्क में बुधवार रात शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है. इसके साथ ही संघ ने विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन व व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील की है. संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेशभर के बेरोजगार और छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे थे. लेकिन, पुलिस ने बुधवार की रात और फिर बृहस्पतिवार को युवाओं के साथ जो बर्बरता की है, उससे पूरे प्रदेश में आक्रोश हैं.

The post VIDEO: भर्ती घोटाले को लेकर नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा युवाओं का धरना प्रदर्शन, देहरादून पुलिस पर लगाए गए ये आरोप first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share