Home » लॉकडाउन: उत्तराखंड में सभी जिलों के लिए ऐसे मिलेगा ‘ई-पास’

लॉकडाउन: उत्तराखंड में सभी जिलों के लिए ऐसे मिलेगा ‘ई-पास’

by admin

देहरादून: कोरोना के प्रकोप के चलते देशभर में लॉक डाउन है। लॉक डाउन के चलते कई लोग विभिन्न जगह फंसे है। लेकिन उन्हें फिलहाल घर वापसी के लिए इन्तजार करना होगा। लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने e-pass की व्यवस्था की है। हालाँकि यह पास केवल प्रदेश की सीमा के अन्दर ही जिलों में मान्य होंगे।

इसके लिए अलग जिलों के लिए अलग-अलग वेबसाइट, टोल फ्री नंबर, दूरभाष नंबर जारी किये गये हैं, जिसके जरिये संबंधित जनपद से e-pass बनवा सकते हैं।

 

related posts

Leave a Comment

Share