उत्तराखंड: साल में दूसरी बार हुआ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

उत्तराखंड: साल में दूसरी बार हुआ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

देहरादून: धामी सरकार में आईपीएस अफसरों के ट्रांस्फर का दौर अभी भी जारी है. शनिवार को शासन ने राज्य में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. शासन ने आदेश जारी करते हुए आईपीएस रचिता जुयाल को एसएसपी अल्मोड़ा की मिली जिम्मेदारी दी है. वहीं आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एडीसी राज्यपाल का पद दिया गया है. इसके साथ ही आईपीएस प्रदीप कुमार राय को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार कमांडेंट की जिम्मेदारी दी गई है.

  • आईपीएस रचिता जुयाल इससे पहले एडीसी गर्वनर के पद पर कार्यरत थी. अब ट्रांसफर के बाद वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अल्मोड़ा के तौर पर तैनात रहेंगी.
  • ट्रांसफर की लिस्ट में दूसरा नंबर आईपीएस अमित श्रीवास्तव का है. ये द्वितीय पुलिस एसपी के पद पर तैनात थे. उन्हें अब एडीसी गर्वनर का पद दिया गया है.
  • इनके अलावा आईपीएस प्रदीप कुमार राय इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अल्मोड़ा के पद पर तैनात थे. जिन्हें सेनानायक 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार में तैनात किया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में बड़ा तबादला किया गया है. इसके अंतर्गत शासन ने कुल 18 पुलिस अधिकारियों का ट्रांस्फर किया था. साथ ही तीन पीसीएस अफसरों को शासन ने प्रमोशन करते हुए नई जिम्मेदारी भी सौंपी थी.

The post उत्तराखंड: साल में दूसरी बार हुआ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share