Home » देशभर में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए नंबर जारी, घर वापसी के लिए करें कॉल

देशभर में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए नंबर जारी, घर वापसी के लिए करें कॉल

by admin

देहरादून: कोरोना वायरस ( Corona virus ) के प्रकोप के चलते उत्तराखंड ( Uttarakhand ) समेत देशभर में लॉकडाउन लागू है। इसके कारण कई लोग अपने घरों से दूर अन्य जगहों पर फंसे हैं। इस बीच अब उत्तराखंड सरकार ने ऐसे लोगों की घर वापसी के लिए तैयारी की है। इसके तहत हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इन नम्बरों पर लोग संपर्क कर मदद मांग सकते हैं।

बता दें कि, देशभर में दूसरी बार लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। केंद्र सरकार ने इससे पहले ही अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों की मदद के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी, जिसके बाद से ही सभी राज्य अपने-अपने प्रदेश के फंसे लोगों को वापस लाने में जुटी है।

वहीँ इससे पहले उत्तराखंड सरकार की तरफ से हेल्पलाइन वेब लिंक जारी किया गया था। अब लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं। साथ ही दिए नंबरों पर सम्पर्क समस्या आने पर अन्य दिए गए एसडीआरएफ टीम के नंबरों पर भी सम्पर्क कर अन्य राज्यों में फंसे लोग अपनी जानकारी देकर मदद ले सकते हैं।

related posts

Leave a Comment

Share