Home » उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी पहुंची असम, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यकारी बैठक में हुई शामिल।

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी पहुंची असम, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यकारी बैठक में हुई शामिल।

by admin

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी पहुंची असम, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यकारी बैठक में हुई शामिल…..

देहरादून : असम विधानसभा के सभागार में पहली बार आयोजित इस बैठक में 51 राष्ट्रमंडल देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 15 देशों के प्रतिनिधि सभागार में उपस्थित हुए, जबकि 36 देशों के प्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े रहे।

इस अवसर पर सीपीए के कार्यवाहक अध्यक्ष इयान लिडेल-ग्रिंगर, असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी, असम विधानसभा के अध्यक्ष, बिस्वजीत दैमारी, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी मौजूद रहे।

भारत में पहली बार आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यकारी समिति की बैठक की मेजबानी असम राज्य द्वारा की गई।

गुवाहाटी विधानसभा के परिसर में आयोजित बैठक का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया। इस दौरान उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने भी कार्यकारी समिति के सदस्य के तौर पर प्रतिभाग किया।

related posts

Leave a Comment

Share