प्रदर्शन करने गांधी पार्क पहुंचा बेरोजगार संघ, प्रशासन ने किया पलटवार, धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र के लगाए पोस्टर

प्रदर्शन करने गांधी पार्क पहुंचा बेरोजगार संघ, प्रशासन ने किया पलटवार, धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र के लगाए पोस्टर

देहरादून: भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार एक बार फिर लामबंद हो गए हैं. आज गांधी पार्क में सत्याग्रह करने पहुंचे बॉबी पवार को पुलिस ने धरना देने से रोक दिया और गांधी पार्क में धरने प्रदर्शन पर प्रतिबंध का पोस्टर लगा दिया.

इससे नाराज बॉबी पवार ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि प्रदेश का युवा भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. लेकिन सरकार भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराने से बच रही है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

पिछले दिनों बेरोजगार आंदोलन के चलते जनपद में धारा 144 लागू की गई थी. इसपर फिलहाल रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी का कहना है कि यदि प्रदर्शन को लेकर ज्ञापन पहले शासन को दिया गया है तो प्रक्रिया के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी.

The post प्रदर्शन करने गांधी पार्क पहुंचा बेरोजगार संघ, प्रशासन ने किया पलटवार, धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र के लगाए पोस्टर first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share