अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, इलाज के दौरान युवती की मौत

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, इलाज के दौरान युवती की मौत

मसूरी: ओल्ड मसूरी रोड पर रामतीर्थ आश्रम के पास गहरी खाई में स्कूटी गिरने से एक युवती की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों के द्वारा युवती को गहरी खाई से बहार लाया गया. इसके बाद उसे उपचार के लिए 108 की मदद से जिला चिकित्सालय देहरादून भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिया प्रजापति निवासी सहस्त्र धारा सुबह छह बजे कोठालगेट से राजपुर की ओर जा रही थी. रामतीर्थ आश्रम के निकट स्कूटी अनियंत्रित होकर स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी जिसकी दून अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर तीव्र बैंड है और यहां पर लगभग तीन सालों से पुस्ता टूटा हुआ है. अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है और यहां से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. लेकिन, लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है. यह दुर्घटना होने का कारण भी हो सकता है.

    Post Comment

    Share