दो सांडों ने बस अड्डे में मचाया आतंक, सवालों में नगर निगम के अधिकारी

दो सांडों ने बस अड्डे में मचाया आतंक, सवालों में नगर निगम के अधिकारी

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश हमेशा से ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए पसंदीदा शहर रहा है. करीब 20 दिन बाद से चार धाम यात्रा का भी शुभारंभ होने जा रहा है और 20 सम्मेलन को लेकर भी तैयारियां जोरों पर है. लेकिन निगम प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि ऋषिकेश के बस अड्डे के समीप ही आवारा मवेशियों का आतंक यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी निगम प्रशासन अपनी कुंभकरण नींद से नहीं जाग रहा है.

आपको बता दें कि ऋषिकेश में आवारा मवेशियों के आतंक के कारण कई हादसे हो चुके हैं. जिसके कारण कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक आवारा मवेशियों के लिए कांजी हाउस बनाने को लेकर निगम कोई ठोस कार्यवाही अब तक नहीं कर पाए हैं .

The post दो सांडों ने बस अड्डे में मचाया आतंक, सवालों में नगर निगम के अधिकारी first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share