Home » श्रद्धांजलिः आंदोलनकारियों को राजकीय मेडिकल कालेजों में मिलेगा निशुल्क उपचारः धामी

श्रद्धांजलिः आंदोलनकारियों को राजकीय मेडिकल कालेजों में मिलेगा निशुल्क उपचारः धामी

by admin

संवाददाता
रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर)02 अक्टूबर।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिनके सर्वाेच्च बलिदान की वजह से हमें उत्तराऽंड राज्य मिला है। राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान खटीमा, मसूरी एवं मुजफ्फरनगर के लाखों आंदोलनकारियों ने भाग लिया जिसमें से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य का विकास शहीदों के सपनों के अनुरूप किया जाएगा। यह बात उन्होंने उत्तराखंड शहीद स्मारक रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।

रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य।

धामी ने कहा कि हमारी सरकार शहीदों के सपनों और राज्य आन्दोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराऽण्ड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ायेगी। जनता, सरकार के भाव को समझे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य आन्दोलनकारियों के हित में कई घोषणायें कीं, जिनमें राज्य आन्दोलनकारियों को सरकारी अस्पतालों की तर्ज पर राजकीय मेडिकल कालेजों में मुफ्त उपचार उपलब्ध करवाने, उद्योग धंधों में राज्य आन्दोलकारियों और उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने और विभिन्न विभागों में सेवारत राज्य आन्दोलनकारियों को हटाये जाने सम्बंधी मामले में ठोस पैरवी करना शामिल है।


सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इसके लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। राज्य आंदोलनकारियों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। 1 सितम्बर 2021 को घोषणा की थी कि राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू की जायेगी, उसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। सरकार जो भी घोषणा करेगी उसको हर हाल में धरातल पर उतारा जायेगा। राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों का सपना था कि युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े इसके लिए हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट में यह फैसला लिया कि विभिन्न विभागों पर रिक्त चल रहे 24 हजार पदों पर भर्ती निकालेंगे, जिनमें आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल करते हुए हमारी सरकार मरीजों को सरकारी अस्पतालों में 207 जांचें मुफ्रत में करवाने की सुविधा दे रही है। कोरोना के कारण अनाथ और बेसहारा हुय बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी भी सरकार उठा रही है।
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मुजफ्फरनगर संजीव बालियान, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुजफ्फरनगर के विधायक प्रमोद उडवाल, राजेन्द्र अन्थवाल, प. महावीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

related posts

Leave a Comment

Share
https://cisaej.jalisco.gob.mx/bandar/slot/ http://www.kai-ryokan.jp/ https://tecnojuliaca.edu.pe/vendor/ http://abc.dev.lalamove.com/ https://mul.edu.pk/slot/ https://boostpackagings.com/wp-content/ http://tccw.ch.sharif.edu/wp-content/ https://uninter.edu.mx/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/bandar-togel/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-online/ https://fundec.rj.gov.br/css/ https://demo.essentialplugin.com/slot/ http://nurse.rsu.ac.th/welcome/ http://www.unva.edu/bandar_togel/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/bandar-terpercaya/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-online/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-gacor/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/pics/ https://melkite.org/bandar-togel-terpercaya/ https://melkite.org/wp-includes/ https://melkite.org/assets/ https://municipalidadmelipeuco.cl/wp-content/uploads/ https://conduciendo.com/wp-content/slot-gacor/ https://www.aeblh.org/images/ https://www.aeblh.org/media/ https://www.aeblh.org/logs/ http://cpna2017.web.auth.gr/media/ http://cpna2017.web.auth.gr/includes/ http://cpna2017.web.auth.gr/images/ http://cpna2017.web.auth.gr/