देहरादून: पंचायती राज विभाग में कई अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, नीचे देखें लिस्ट

देहरादून: पंचायती राज विभाग में कई अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, नीचे देखें लिस्ट

देहरादून: देवभूमि में अभी भी ट्रांसफर का दौर जारी है. यहां पंचायती राज विभाग में अधिकारियों के तबादलें किए गए हैं. यह तबादले अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, चंपावत जिलों में हुए हैं.

जारी आदेश के मुताबिक तबादलों में सहायक जिला पंचायत अधिकारी, अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाकार, सहायक लेखाकार और कर अधिकारी संवर्ग के कार्मिक शामिल हैं.

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

  • – सहायक विकास अधिकारी रमेश चंद्र को पाटी चंपावत से सल्ट अल्मोड़ा भेजा गया है.
  • – सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी संवर्ग के रविंद्र सिंह पाल को चमोली से भिलंगना टिहरी भेजा गया है.
  • – पंचायत निरीक्षक उद्योग राकेश शर्मा को नरेंद्रनगर से डोईवाला भेजा गया है.
  • – गणेश सिंह रावत को गंगोलीहाट पिथौरागढ़ से भिकियासैंण अल्मोड़ा भेजा गया है.
  • – श्याम लाल जोशी को डोईवाला देहरादून से नरेंद्र नगर टिहरी भेजा गया है.

    Post Comment

    Share