Home » आज उत्तराखंड के बीजेपी विधायक किशोर के भाई सचिन की पत्नी कोच्चि मे अरेस्ट।

आज उत्तराखंड के बीजेपी विधायक किशोर के भाई सचिन की पत्नी कोच्चि मे अरेस्ट।

by admin

आज उत्तराखंड के बीजेपी विधायक किशोर के भाई सचिन की पत्नी कोच्चि मे अरेस्ट….

देहरादून : टिहरी नगर सीट से भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय की बहू को कोच्चि में अरेस्ट कर लिया गया है विधायक की बहू नाजिया के खिलाफ एलओसी जारी था इसे लुक आउट सर्कुलर भी कहते हैं।

एयरपोर्ट पर इसकी सूचना पहले सही चप्पा रहती है एसपी सिटी सरिता डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोच्चि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी एजेंसीज ने लुक आउट सर्कुलर के आधार पर इन्हें रोक लिया है और इनके विरुद्ध राजपुर थाने में दर्ज मुकदमे के बाबत इन्हें लेने के लिए पुलिस टीमें राजपुर थाने से भेजी जा रही हैं।

related posts

Leave a Comment

Share