Home » आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही ​ये तस्वीर भी आई सामने, आप भी देखिए।

आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही ​ये तस्वीर भी आई सामने, आप भी देखिए।

by admin

आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही ये तस्वीर भी आई सामने, आप भी देखिए….

केदारनाथ : आज केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस ऐतिहासिक मौके के गवाह बने हैं साथ मे सीएम की पत्नी गीता धामी भी मौजूद रही।

चुनाव लड़ने से इंकार,निर्मला गहतोड़ी को बनाया गया प्रत्याशी
वहीँ केदारनाथ मे सीएम के दौरे की एक बेहद शानदार तस्वीर भी सामने आई जिसमे इतनी ठण्ड मे एक सन्यासी कैसे कम कपड़ो के शीर्षासन करता दिखाई दिया, केदारनाथ जैसे ठन्डे इलाके मे जहाँ माइनस डिग्री मे तापमान रहता हैं ऐसे मे इस तरह की तस्वीर आना बताता हैं की योग और तपस्या से सब पर काबू पाया जा सकता हैं।

सीएम के साथ इस अवसर पर केदारनाथ से विधायक शेलारानी रावत, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलजीत सोनी मौजूद रहें।

related posts

Leave a Comment

Share