Home » आज उत्तराखंड में देहरादून-चकराता रोड पर दर्दनाक हादसा, एसडीआरएफ टीम ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन।

आज उत्तराखंड में देहरादून-चकराता रोड पर दर्दनाक हादसा, एसडीआरएफ टीम ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन।

by admin

आज उत्तराखंड में देहरादून-चकराता रोड पर दर्दनाक हादसा, एसडीआरएफ टीम ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन….

देहरादून : आज एसडीआरएफ को थाना चकराता से सूचना मिली कि दोहीरा बैंड कालसी के पास एक बाइक खाई में गिर गई है जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन में 01 पुरुष व 01 महिला सवार थी. जो अपने निवास स्थान ग्राम हयोथ चकराता से विकासनगर की ओर जा रहे थे. दोहीरा बैंड कालसी के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई व युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

एसडीआरएफ टीम, स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायल महिला नाम इन्दो देवी W/o नरेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी चकराता को खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. व उसके उपरांत मृत पुरुष नरेंद्र सिंह S/O इन्दर सिंह निवासी चकराता का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में आरक्षी दिनेश चौहान, आरक्षी धजवीर चौहान, आरक्षी महेंद्र सिंह, आरक्षी बारु सिंह, आरक्षी विकेश, फायर मैन वीरेंद्र, आरक्षी संदीप मिश्रा, पैरामेडिक्स गौरी दत्त, चालक नीरज कुमार शामिल रहे।

related posts

Leave a Comment

Share