राहचलते लिफ्ट देने वाले संभल जाएं, आप के साथ भी हो सकती है ऐसी अनहोनी

राहचलते लिफ्ट देने वाले संभल जाएं, आप के साथ भी हो सकती है ऐसी अनहोनी

देहरादून: यदि आप आते जाते दूसरों के भले के लिए अपनी गाड़ी में लिफ्ट दे देते हैं तो यह खबर पढ़कर आपके होश उड़ जाऐंगे. यह मामला देहरादून और मसूरी क्षेत्र के बीच का है. जहां लिफ्ट लेने के बहाने दो युवतियां गाड़ी से लाखों रुपए पारकर फरार हो गई.

दरअसल मूलरूप से नेपाल के रहने वाले दो भाई बहनों ने एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगी और फिर उसकी गाड़ी में रखे दो लाख 88 हजार रुपए पार कर लिए. लेकिन, वे अपने मनसूबों में सफल ही होते की 24 घंटों के भीतर देहरादून पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के द्वारा जांच कर इन दोनों आरोपी को धरदबोचा है.

बता दें यह दोनो भाई बहन इन पैसों को लेकर नेपाल भागने की फिराक में थे लेकिन उस से पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें दबोच लिया गया , पूछताछ के दौरान उनके द्वारा पुलिस को यह बताया गया कि गाड़ी में रखे पैसों को देख कर उनके मन में लालच आ गया जिसकी वजह से दोनो अभियुक्तों ने इस घटना को अंजाम दिया

The post राहचलते लिफ्ट देने वाले संभल जाएं, आप के साथ भी हो सकती है ऐसी अनहोनी first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share