Home » जो लोग सीएम को नहीं दें पाए जीत की बधाई तो आज यहाँ हैं उनके पास मौका।

जो लोग सीएम को नहीं दें पाए जीत की बधाई तो आज यहाँ हैं उनके पास मौका।

by admin

जो लोग सीएम को नहीं दें पाए जीत की बधाई तो आज यहाँ हैं उनके पास मौका….

देहरादून : चंपावत की जीत के नायक प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को देहरादून पहुंच गए हैं ऐसे में लगातार सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत पार्टी स्तर के साथ साथ आम जनता भी करती दिखाई दी ऐसे में आज जनता दर्शन हाल में सीएम तमाम उनसब के लिए उपलब्ध रहेंगे जो उन्हें अभी तक शुभकामनायें नहीं दें पाए हैं

जी हा सूत्र बताते है कि सीएम आवास के जनता दर्शन हाल में आज साढ़े 11 बजे से 1 बजे तक सब शुभकामनायें देने वालों के लिए खुला रहेगा जनता के सेवक सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद जनता का आशीर्वाद लेने के लिए मौजूद रहेंगे

related posts

Leave a Comment

Share