केदारनाथ मंदिर के बाहर QR code लगने पर गरमाई सियासत, इस कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज
देहरादून: केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के बाहर पेटीएम क्यूआर कोड लगने की खबर पर अब सियासी घमासान मच गया है. मंदिर समिति का कहना है कि मंदिर के बाहर क्यूआर कोड उन्होंने नहीं लगाया है. दूसरी ओर इस मामले पर अब कांग्रेस ने सवाल खड़ेकर दिए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने क्यूआर कोड लगाने को लेकर जवाब मांगा है.
पूरा मामला
दरअसल केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के ठीक बाहर पेटीएम क्यूआर कोड लगाए गए हैं. पीटीएम क्यूआर कोड में साफ तौर पर लिखा है कि आप अब डिजिटल पेमेंट से भी दान कर सकते हैं. वहीं यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उसके बाद जैसे ही बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति को यह पता चला तो उन्होंने इस पर एक बयान भी जारी किया.
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने किया यह खुलासा
बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनको जानकारी नहीं है कि यह क्यूआर कोड किसने लगाए हैं. मंदिर समिति द्वारा कोई भी क्यूआर कोड नहीं लगाया गया है. इसक साथ ही उन्होंने पुलिस में भी इसकी तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
कांग्रेस नेता का बयान
वहीं कांग्रेस ने अब इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा ने कहा कि अगर मंदिर समिति ने स्केनर नहीं लगाया तो किसी ने तो यह स्केनर जरूर लगाया होगा क्या प्रदेश में कोई है जो इस बात की जानकारी देगा और इसे गंभीरता से लेगा.
अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि मंदिर में पेटीएम का स्कैनर किसने और कब लगाया. इसके साथ ही उसमें डाला गया दान किसके खाते में गया होगा. ये सब अब जांच का विषय बन गया है. यह सब मंदिर समिति की भी लापरवाही का नतीजा हो सकता है. मंदिर में पेटीएस का स्केनर लगाया गया और मंदिर समिति को इसका पता भी नहीं चला. इस पूरे मामले में समिति ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर इसकी जांच की मांग की है.
The post केदारनाथ मंदिर के बाहर QR code लगने पर गरमाई सियासत, इस कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment