उत्तराखंड में आज यहाँ हुई हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी तकनीकी खराबी।

उत्तराखंड में आज यहाँ हुई हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी तकनीकी खराबी।

उत्तराखंड में आज यहाँ हुई हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी तकनीकी खराबी…..

कालागढ़: देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सवारियां लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर कालागढ़ में लैंड। तकनीकी खराबी के चलते किया गया हेलीकॉप्टर लैंड। पवनहंस कंपनी का है हेलीकॉप्टर।देहरादून से ग्यारह बजे सुबह उड़ान भरी थी। 11.35 पर इमरजेंसी लैंडिंग कराईं गयी।

बिजनौर के खेत मे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग।
बिजनौर के थाना अफजलगढ़ में ग्राम भिक्कावाला के पास पवन हंस कंपनी का एक हेलीकॉप्टर जो देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था,
जिसे पायलट कैप्टन राजकुमार यादव चला रहे थे, दूसरे सह पायलट कैप्टन रत्नेश सिंह व एक पैसेंजर अरुण कुमार सिंह जो देहरादून में ब्यूरो आफ सिविल डिफेंस डायरेक्टर के पद पर तैनात है।

यह तीनों लोग हेलीकॉप्टर में मौजूद थे, जब हेलीकॉप्टर बिजनौर के ऊपर से गुज़र रहा था तभी पायलट को रेड सिग्नल मिलने लगा, जिस के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर मोदीवाला के नागेंद्र सिंह के खाली खेत में कराई, तीनों सवारिया सुरक्षित है पायलट राजकुमार यादव ने बताया कि देहरादून से इंजीनियर आ रहे हैं उनके आने के उपरांत ही यहां से टेक ऑफ किया जाएगा।

    Post Comment

    Share