The Kerala Story: बिना किसी गोला, बारूद और बम से फैलाया जा रहा आतंकवाद, सीएम धामी ने की फिल्म देखने की अपील

The Kerala Story: बिना किसी गोला, बारूद और बम से फैलाया जा रहा आतंकवाद, सीएम धामी ने की फिल्म देखने की अपील

देहरादून: पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. कुछ राज्यों में इसे बैन किया जा रहा है तो कही पर इसे टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है. इस बीच उत्तराखंड सरकार भी इसे टैक्स फ्री करने जा रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद ही आम जनता से इस फिल्म “द केरला स्टोरी” को देखने की अपील की है.

सीएम धामी ने कहा कि मैं भी इस फिल्म को देखने जा रहा हूं और सभी लोगों को इसको देखना चाहिए. सीएम धामी ने कहा कि बिना किसी गोला, बारूद और बम के किस तरह से आतंकवाद को फैलाया जा रहा है. इस फिल्म में पूरी तरह से इसको दिखाया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रदेश की बात नहीं है, बल्कि पूरे भारत और विश्व भर में इस तरह से आतंकवाद को फैलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि मैं भी इस फिल्म को देखने जा रहा हूं और मेरे सहयोगी भी इस फिल्म को देखेंगे उन्होंने कहा कि आम जनता को भी इस फिल्म को देखना चाहिए.

    Post Comment

    Share