ऋषिकेश: पहाड़ों पर बढ़ता तस्करी का काला धंधा, चेकिंग के दौरान जब्त 100 लीटर कच्ची शराब
ऋषिकेश: पहाड़ों पर लगातार अवैध शराब का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस की टीम द्वारा आए दिन अवैध शराब की खेप जब्त करने की खबरे सामने आ रही है. कल रात भी ऋषिकेश के जंगलात रोड पर ऐसा ही मामला सामने आया. जहां आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा ऋषाफर्म श्यामपुर की ओर जाते हुए एक चारपहिया वाहन से चेकिंग के दौरान 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई.
पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि यह अवैध शराब ऋषाफर्म छेत्र में बेचने के लिए लाई जा रही थी. पुलिस ने आरोपियों से कुल 100 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. यह पूरी कार्रवाई आबकारी टीम ऋषिकेश की ओर से की गई.
इस पूरे मामले में अभियुक्त पवन पुत्र राजेश्वर प्रसाद, गुरदीप पुत्र मलकीत सिंह, सुखविंदर सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी रुषाफर्म गुमानीवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया.
The post ऋषिकेश: पहाड़ों पर बढ़ता तस्करी का काला धंधा, चेकिंग के दौरान जब्त 100 लीटर कच्ची शराब first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment