नजर हटी दुर्घटना घटी: धू-धूकर जली पर्यटको की कार, देखिए VIDEO-
देहरादून: हरियाणा से मसूरी घूमने आए दो युवक रविवार को पहाड़ों पर सड़क दुर्घटना का शिकार बन गए. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों की समय रहते जान बचा ली गई. लेकिन, उनकी कार पूरी तरह से आग की लपटों में ध्वस्त हो गई. इस वीडियों में देखें कैसे इन पर्यटकों की कार देखते ही देखते धू-धूकर जलने से खाक हो गई.
मसूरी किमाड़ी रोड़ पर कार से आग की लपटों को देख कर वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके साथ ही किमाड़ी बाई पास रोड़ का ट्रैफिक जाम हो गया. जिससे वहां आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यह हादसा रविवार कैंट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मसूरी के बाईपास मार्ग किमाड़ी रोड में लगभग 3 बजे के आसपास हुआ. गनीमत रहा की कार के अंदर सवार हरियाणा के दोनों युवकों समय रहते सही सलामत बाहर निकाल लिया गया.
थाना कैंट प्रभारी विनय कुमार के अनुसार जानकारी के अनुसार आग लगने वाली हरियाणा रजिस्ट्रेशन Ford Figo कार का नम्बर HR06AB 0519 था.
The post नजर हटी दुर्घटना घटी: धू-धूकर जली पर्यटको की कार, देखिए VIDEO- first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment