Home » उत्तराखंड में इस जगह गुलदार का आतंक, इस गांव में जान बचाकर भागे लोग, देखें वीडियो।

उत्तराखंड में इस जगह गुलदार का आतंक, इस गांव में जान बचाकर भागे लोग, देखें वीडियो।

by admin

उत्तराखंड में इस जगह गुलदार का आतंक, इस गांव में जान बचाकर भागे लोग, देखें वीडियो….

 

हल्द्वानी : हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है, पंचायत घर के पास आनंदपुर ग्रामसभा के हरिपुर कुँवर सिंह गांव में खेतों की तरफ गुलदार आ गया, जिसने तीन लोगों को घायल भी किया है। वहीं सूचना के बाद पूरे गांव में और उसके आसपास सटे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी लोग गुलदार की धरपकड़ में लग गए हैं, खेतों में जेसीबी मशीन तक लगा दी लेकिन गुलदार हत्थे नहीं आया।

आप देख सकते है किस तरह से गुलदार सड़क पार कर रहा है और लोग उसे देख कर भाग रहे हैं, वहीं बीते दिनों पहले छडायल नायबाद में गुलदार ने एक घर में कुत्ते को मार दिया था, ऐसे में गुलदार अब पंचायत घर की तरफ देखा गया है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

related posts

Leave a Comment

Share