ऋषिकेश: रेलवे ट्रेक पर मिला संदिग्ध शव, ट्रेन से टकराकर मौत की आशंका

ऋषिकेश: रेलवे ट्रेक पर मिला संदिग्ध शव, ट्रेन से टकराकर मौत की आशंका

ऋषिकेश: शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि युवकी की मौत ट्रेन से टकराकर हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह पूरा मामला श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के पास रेलवे फाटक का है. पुलिस के अनुसार 112 कंट्रोल रूम में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि रेलवे फाटक से श्यामपुर की तरफ एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है. सूचना मिलने के बाद फौरन ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां देखा कि एक खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. लाश के सर पर चोट लगी थी जिससे बहुत ज्यादा खून बह रहा था.

मनमीत सिंह के रूप में हुई शव की पहचान

पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस को बुलाकर शव कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानियों के द्वारा शव की पहचान मनमीत सिंह उर्फ मित्ता पुत्र श्रवण सिंह निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर के रुप में की गई है. परिजनों के अनुसार मनमीत सिंह कुछ देर पहले ही घर से निकला था. रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा यह किसी को भी नहीं पता.

चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से टकराकर मनमीत सिंह की मौत होना पता चल रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

बता दें कि जनवरी से मार्च तक श्यामपुर रेलवे फाटक के पास तीन लोगों की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हो चुकी है. ये सभी मौतें ट्रेन हादसे में होना बताया गया है.

The post ऋषिकेश: रेलवे ट्रेक पर मिला संदिग्ध शव, ट्रेन से टकराकर मौत की आशंका first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share