Home » उत्तराखंड में मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 डेड बॉडी रिकवर, रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ।

उत्तराखंड में मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 डेड बॉडी रिकवर, रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ।

by admin

उत्तराखंड में मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 डेड बॉडी रिकवर, रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ…

उत्तरकाशी : पहाड़ो में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं का मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहें हैं। उत्तराकाशी में डामटा से नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है,जिसमे 16 यात्रियों की मौत की खबर आ रहीं हैं।

 

जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत में बताया कि वो अभी घटना स्थल पर हैं पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। फिलहाल 16 डेड बॉडी रिकवर कर ली गई हैं। 22 से 25 लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है।

बस यमनोत्री की ओर जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर डामटा और नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास करीब 500 मीटर खाई में गिर गई। रावत ने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे फिलहाल स्थिति गंभीर दिखाई दे रही है, सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं मौके पर एसडीआरएफ पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटे है।

related posts

Leave a Comment

Share